मेरी जान है.... (Love Poetry)

 मोहब्बत की बस इतनी दास्तान है,

खाली जिस्म है और दूर मेरी जान है,

अधूरी है मेरी राते तुम बिन,

जैसे लगता बिन चांद के आसमान है,

कहने को है पास सारी दुनिया मेरे,

फिर भी बहुत तन्हा जहांन है,

ढूढू कहाँ मै तुमको दर ब दर,

पास मेरे ना कोई पता ना निशान है,

मिल भी जाओ मुझको ऐ जान ऐ  जा,

जन्मो से अधूरा दिल का अरमान है,!!!

         राजन सोनकर ✍

मोहब्बत की बस इतनी दास्तान है,  खाली जिस्म है और दूर मेरी जान है,  अधूरी है मेरी राते तुम बिन,  जैसे लगता बिन चांद के आसमान है,  कहने को है पास सारी दुनिया मेरे,  फिर भी बहुत तन्हा जहांन है,  ढूढू कहाँ मै तुमको दर ब दर,  पास मेरे ना कोई पता ना निशान है,  मिल भी जाओ मुझको ऐ जान ऐ  जा,  जन्मो से अधूरा दिल का अरमान है,!!!           राजन सोनकर


Translate....

Love has just such a story,


 There is an empty body and away is my life,


 My words are incomplete without you


 It seems like the moon is skyless,


 I have the whole world to say,


 Still very lonely,


 Find where I can see you


 I have no address or mark


 Meet me too, my love,


 Unfulfilled from birth is the desire of the heart, !!!


          Rajan Sonkar✍

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें