नज़र भर के ना देखा ना कुछ बात की,
तो क्या आरज़ू मुलाकात की,
ये भी नही कोई पूछता ,
कहां दिन गुजरा कहां रात की,
पता ये चलता है वो तो है संगदिल,
उसे कदर क्या मेरे जज्बात की,
तुम्हे पाकर भी हम अकेले रहे,
अज़ब दुरिया है हालात की,
कसम है ना भूलेंगे कभी,
जो गलियाँ गुजारी तेरे साथ की।।
Translate......
Did not look and saw anything,
So did Arzoo meet,
Nobody even asks,
Where was the day, where was the night,
It turns out that he is soulless,
How much did she express to me?
Even after you found me we were alone
Astonishing is the situation,
I swear you will never forget
The streets that remained with you.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें