वादा करो....(Love Poetry)

 इक न इक दिन मिल जाने का वादा करो,

मेरी जिन्दगी मे आने का वादा करो,

बहुत तन्हा हूँ जिन्दगी मे तुम बिन,

मुझे अपने गले से लगाने का वादा करो,

चूम कर अरमान इन होंठो का तुम,

अपनी सांसो मे बसाने का वादा करो,

मै जो रूठ जाऊ कभी तुमसे तो,

मुस्कुरा कर मनाने का वादा करो,

अगर थाम लूँ मै जो तेरा हाँथ ,

मेरा साथ निभाने का वादा करो,

छोड़ कर चला आऊंगा सारी दुनिया,

मुझे बस अपना बनाने का वादा करो,!!!

      राजन सोनकर ✍

इक न इक दिन मिल जाने का वादा करो,  मेरी जिन्दगी मे आने का वादा करो,  बहुत तन्हा हूँ जिन्दगी मे तुम बिन,  मुझे अपने गले से लगाने का वादा करो,  चूम कर अरमान इन होंठो का तुम,  अपनी सांसो मे बसाने का वादा करो,  मै जो रूठ जाऊ कभी तुमसे तो,  मुस्कुरा कर मनाने का वादा करो,  अगर थाम लूँ मै जो तेरा हाँथ ,  मेरा साथ निभाने का वादा करो,  छोड़ कर चला आऊंगा सारी दुनिया,  मुझे बस अपना बनाने का वादा करो,!!!        राजन सोनकर ✍  वादा करो....(Love Poetry)

Translate......

Promise to get one day or the other,


 Promise to come into my life


 I am lonely without you in life


 Promise to hug me


 Kiss these lips of Armaan,


 Promise to settle in your breath


 Whatever I want to get angry with you,


 Promise to smile


 If I hold on to your hand,


 Promise to follow me


 I will leave the whole world,


 Promise me to just make you mine !!!


       Rajan Sonkar ✍ 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें