चाहे किसी सफर मे रहना,
तुम मेरी नज़र में रहना,
जहां भी जाना चाहो तुम,
बस मेरी खबर मे रहना,
मुझसे जुदा हो कर भी तुम,
मेरे दिल और जिगर मे रहना,
भूल ना जाना मुझे तुम,
चाहे किसी शहर में रहना। ।
✍राजन सोनकर
Send love poetry to friends and your love from my blog ----‐----‐---‐‐-‐‐-‐‐---‐‐‐ दोस्तों मेरे ब्लॉग से प्रेम कविता अपने प्यार को भेजें
चाहे किसी सफर मे रहना,
तुम मेरी नज़र में रहना,
जहां भी जाना चाहो तुम,
बस मेरी खबर मे रहना,
मुझसे जुदा हो कर भी तुम,
मेरे दिल और जिगर मे रहना,
भूल ना जाना मुझे तुम,
चाहे किसी शहर में रहना। ।
✍राजन सोनकर
हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप,
आशा करता हूं ठीक होंगे ।
दोस्तों मेर नाम राजन सोनकर है मुझे बचपन से ही शायरी लिखने का शौक था।हालांकि हम बहुत गरीब परिवार से है इसीलिये पढाई भी ज्यादा न कर सका ना ही शौक कमाने के लिये निकल पड़ा लॉक डाऊन मे काम भी छुट गया अब मैने इस ब्लाग पर शायरियाँ लिखता हूँ।।।
Lajawab
जवाब देंहटाएंYyyy
जवाब देंहटाएं