Nazar aate ho.......

तुम जो मेरे ख्यालों मे चले आते हो,

जानते हो मुझे किस कदर बताते हो,

तुमने मेरे वजूद की तन्हाई छीन ली, 

खुदा जाने तुम इतना क्यों याद आते हो,

मै तुम्हें जब भी भूलना चाहूं,

मेरे सोच की दहलीज पर नज़र आते हो। 

           ✍राजन सोनकर 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें