प्यार हो जाये.....(Love Shayari)

सुना है तुम बहुत अच्छे कलाकार हो,

जिसकी चाहो कागज पर तस्वीर उतार दो,

वर्षो हो गया है मुझे भी आइना देखे हुये,

मेरी भी इक तस्वीर बना की मुझे खुद दीदार हो जाये,

मेरी तस्वीर बनाते वक़्त ये ख्याल रहे,

पहन कर रखना आंखो पर चश्मा कही तुम्हे मुझसे प्यार ना हो जाये,!

                 Rajan Sonkar✍

सुना है तुम बहुत अच्छे कलाकार हो,  जिसकी चाहो कागज पर तस्वीर उतार दो,  वर्षो हो गया है मुझे भी आइना देखे हुये,  मेरी भी इक तस्वीर बना की मुझे खुद दीदार हो जाये,  मेरी तस्वीर बनाते वक़्त ये ख्याल रहे,  पहन कर रखना आंखो पर चश्मा कही तुम्हे मुझसे प्यार ना हो जाये,!                   Rajan Sonkar


Translate....

Heard you are a very good artist

 Take a photo on paper of whatever you want,

 It has been years since I also saw a mirror,

 Make a picture of me so that I can see myself,

 While making my picture, keep in mind,

 Wear glasses on the eyes, you may not fall in love with me!

                  Rajan Sonkar✍

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें