मै बेशबब उम्र भर तुझे कोसता रहा।।
अखिर ये बेवफाई और वफ़ा क्या है,,
तेरे जाने के बाद देर तक सोचता रहा।।
मै इसे किस्मत कहूं या बदकिस्मती अपनी,,
तुझे पाने के बाद तुझे कोसता रहा।।।
सुना था वो मेरे दर्द मे छुपा है कहीं,,
उसे ढूंढने को मै अपने दर्द नोचता रहा।।।।
Super
जवाब देंहटाएंMind blowing
जवाब देंहटाएं